लेखनी प्रतियोगिता -11-Aug-2022
अबकी रक्षाबंधन भैया
करना एक अहसान
दुनियाभर के साथ साथ
अपना भी रखना ध्यान।
तुमने शिक्षा दी
प्यार दिया
सुंदर सा एक
परिवार दिया
मुझको जीवन भर
की खातिर
मजबूती का
उपहार दिया
नतमस्तक हूँ हे पितातुल्य
बस इतना रख लो मान
दुनियाभर के साथ साथ
कुछ अपना रखो ध्यान
कब सोते हो
कब खाते हो
कब आते हो
कब जाते हो
इतना श्रम करते
हो तुम अपना
ध्यान कहाँ
रख पाते हो।
परिवार तुम्हारा सब कुछ है
है मुझको इसका ज्ञान
पर मेरी खातिर भैया तुम
कुछ अपना रखो ध्यान।
बहना
तुम मेरी गुड़िया हो
तुम मेरी राजदुलारी हो
मुझको मेरी बेटी के
जैसे तुम भी जान से प्यारी हो
तुम खुश रहना
अपनी दुनिया रोशन रखना
इस भाई का अरमान
तुम सबकी खुशियों से
ही तो बढ़ती है मेरी शान।
shweta soni
12-Aug-2022 02:31 PM
Nice 👍
Reply
Anshumandwivedi426
12-Aug-2022 03:53 PM
Thanks
Reply
Ilyana
12-Aug-2022 12:03 PM
Nice
Reply
Anshumandwivedi426
12-Aug-2022 03:52 PM
Thanks
Reply
Abhinav ji
12-Aug-2022 08:29 AM
Very nice👍
Reply
Anshumandwivedi426
12-Aug-2022 08:35 AM
Thanks so much
Reply